बिलासपुर: जिला में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बिलासपुर में उत्तर क्षेत्रीय अंतर विश्वविद्यालय महिला हैंडबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन 4 क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले गए. प्रतियोगिता के दूसरे दिन शिक्षा विभाग के पूर्व ज्वाइंट डायरेक्टर सुशील पुंडीर ने बतौर मुख्य अतिथि को तौर पर शिरकत की. मुख्य अतिथि से सभी खिलाड़ियों ने बातचीत करने के बाद गेम को शुरू किया.
मैच के दूसरे दिन आठ टीमें क्वार्टर फाइनल मुकाबले में खेल रही थी. इन मैचों को देखने के लिए न सिर्फ कॉलेज के छात्र-छात्राएं बल्कि बिलासपुर नगर और जिला भर से आए खेल प्रेमियों ने बड़े उत्साह से मैच का आनंद लिया. बाहरी राज्यों से आए प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के खेल का देखते ही बन रहा है.