बिलासपुर:जिला में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. एक साथ अब 39 लोग संक्रमित पाए गए हैं. घुमारवीं के तहत मैहरी काथला में 74 वर्षीय एक व्यक्ति के कोरोना संक्रमण के चलते मौत हुई है. कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा बढ़ने के साथ स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं बढ़ती जा रही हैं. कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद जिला से अब तक 24 लोगों की मौत हो चुकी है.
जानकारी के अनुसार 39 नए मामलों के साथ जिला संक्रमितों का आंकड़ा 1785 हो गया है. लगातार कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है. स्वास्थ्य विभाग बिलासपुर की ओर से एंटी रैपिड टेस्ट भी किए जा रहे हैं. वहीं, मेडिकल कॉलेज नेरचैक में जांच के लिए भी सैंपल भेजे जा रहे हैं. अधिकतर लोग उपचार के बाद स्वस्थ होकर घर वापस लौट चुके हैं.