हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बिलासपुर में कोरोना से बुजुर्ग की मौत, 38 नए मामले आए सामने

बिलासपुर जिले के बल्ह इलाके के बुलाहना की बुजुर्ग महिला की मौत के साथ रविवार को 38 लोग संक्रमित पाए गए हैं. लगातार कोरोना के बढ़ते हुए मामलों से स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं बढ़ती जा रही हैं. 38 नए मामले आने के बाद अब तक जिला में 1546 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. कोरोना वायरस की चपेट में आने से अभी तक जिला से संबंधित 32 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. जिला में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 1546 पहुंच गई है.

कोरोना
कोरोना

By

Published : Dec 7, 2020, 10:10 AM IST

बिलासपुर:जिला में कोरोना लगातार पांव पसार रहा है. रविवार को बल्ह बुलाहना की बुजुर्ग महिला की मौत के साथ 38 लोग संक्रमित पाए गए हैं. कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ रही है. 38 नए मामले आने के बाद अब तक जिला में 1546 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. लगातार कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है. संक्रमित लोगों को स्वास्थ्य विभाग की ओर से उपचार मुहैया करवाया जा रहा है.

कोरोना से महिला की मौत

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक 38 नए मामले सामने आए हैं. इनमें अस्पताल की स्टाफ नर्स, खैरियां, चांदपुर सहित अन्य गांव के लोग शामिल हैं. वहीं, महिला की मौत नेरचौक मेडिकल कॉलेज में हुई है. महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद इस महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन रविवार देर रात महिला की मौत हो गई.

जिला में 1546 एक्टिव केस

बता दें कि जिला में एक साथ कई मामले सामने आ रहे हैं. कोरोना वायरस की चपेट में आने से अभी तक जिला से संबंधित 32 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. हालांकि यह सभी किसी न किसी बीमारी से ग्रसित थे, लेकिन फिर जिस तरह से कोरोना महामारी के मामले बढ़ रहे हैं. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. प्रकाश दरोच ने बताया कि 38 और नए मामले आए हैं. अब जिला में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 1546 पहुंच गई है.

पढ़ें:कोरोना नियमों की अवहेलना पर बिलासपुर पुलिस सख्त, 11 दिन में वसूला इतना जुर्माना

ABOUT THE AUTHOR

...view details