हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बिलासपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद होगा मौत के कारणों का खुलासा - हिमाचल न्यूज

रौड़ा सेक्टर में एक व्यक्ति की अचानक मौत हो गई. बीती रात को व्यक्ति अपने मामा के पास सोया हुआ था. सुबह जब व्यक्ति का मामा उसे उठाने लगा तो व्यक्ति अचेत पड़ा था.

कॉन्सेप्ट इमेज
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Dec 30, 2020, 5:39 PM IST

बिलासपुर: शहर के रौड़ा सेक्टर में एक व्यक्ति की अचानक मौत हो गई. बीती रात को व्यक्ति अपने मामा के पास सोया हुआ था. सुबह जब व्यक्ति का मामा उसे उठाने लगा तो व्यक्ति अचेत पड़ा था.

व्यक्ति को तुरंत प्रभाव से जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया. पुलिस ने जांच के दौरान व्यक्ति का पोस्टमार्टम करवाया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अमित कुमार पुत्र देवेंद्र सिंह गांव भूखंर डाकघर सकराह जिला शिमला उम्र 36 साल बीती रात को हमीरपुर से अपने ननिहाल बिलासपुर रौड़ा सेक्टर आया हुआ था. परिजनों का कहना है कि व्यक्ति को काफी समय से मिर्गी के दौरे पड़ते थे.

वहीं, ननिहाल वालों का कहना है कि बिलासपुर में आते उसको मिर्गी का दौरा नहीं आया था. ऐसे में मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सामने आएगा. बिलासपुर डीएसपी संजय शर्मा ने मामले की पुष्टि है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details