बिलासपुर: लोकसभा चुनाव के लिए बिलासपुर जिला में414 मतदान केंद्रों में 3,14,563 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. जिला में सुरक्षा की दृष्टि से अतिसंवेदनशीलसात मतदान केंद्रों पर पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों की निगरानी में मतदान होगा.
लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटा बिलासपुर जिला प्रशासन, 414 मतदान केंद्रों पर इतने मतदाता करेंगे वोट - etv bharat
बिलासपुर में 3,14,563 मतादाता लोकसभा चुनाव में करेंगे वोट. जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा.
वहीं, पंजाब के साथ सटे मतदान केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे की निगरानी से चुनाव होंगे ताकि असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जा सके. इसके अलावा वोटर्स को लुभाने के लिए किसी पार्टी का कोई उम्मीदवार या कार्यकर्ता मतदाताओं को किसी भी तरह का प्रलोभन देता हुआ पकड़ा गया तो आरोपी के खिलाफ निर्वाचन आयोग कड़ी कार्रवाई करेगा.
सोमवार को बिलासपुर के जिलाधीश विवेकभाटिया ने बिलासपुर स्थितबचत भवन में जानकारी देते हुए बताया कि जिला बिलासपुर में 414 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं. मतदान केंद्रों में 19 मई को लोकसभा चुनाव होंगे. उन्होंने कहा कि इलेक्शन की अधिसूचना जारी होने के तुरंत बाद पूरे शहर से सरकार द्वारा अर्जित उपलब्धियों को दर्शाने वाले होर्डिंग व पोस्टरहटा दिए गएहैं. वहीं, शेष बचे होर्डिंग व पोस्टरको हटाने के आदेश जारी कर दिए गए हैं.
जिलाधीश विवेक भाटिया ने लोगों से अपील की है कि लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष व भ्रष्टाचार रहित बनाने के लिए अपनी सहभागिता सुनश्चित करें.