हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस थाने के नजदीक पहले युवक को पीटा फिर गाड़ी में किडनैप कर हुए फरार

बिलासपुर में तीन युवकों ने पहले एक युवक की जमकर पिटाई की और बाद में सफेद रंग की कार में किडनैप कर साथ ले गए. दिन-दहाड़े युवक से की गई मारपीट और अपहरण की इस वारदात से लोगों में डर का माहौल है.

3 people kidnap and beaten a young boy in bilaspur

By

Published : Aug 24, 2019, 9:18 PM IST

बिलासपुर: चंडीगड़-मनाली एनएच पर बिलासपुर पुलिस थाने के समीप तीन युवकों ने फिल्मी अंदाज में पहले युवक की सरेआम पिटाई कर दी. पिटाई के बाद तीनों युवक को उठाकर सफेद रंग की कार में अगवा कर ले गए. लोगों से मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने एक घंटे के भीतर युवक को दबंगों के चंगुल से छुड़वाया.

पुलिस ने तीनों अपहरणकर्ताओं को हिरासत में लेकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. युवक को किस वजह से किडनैप किया गया था, पुलिस इसकी छानबीन कर रही है, लेकिन दिन-दहाड़े युवक से की गई मारपीट और अपहरण की इस वारदात से लोगों में डर का माहौल है. जिस जगह युवक से मारपीट की गई उस जगह से कुछ ही दूरी पर पुलिस स्टेशन है. युवकों की दबंगई देखकर हर कोई हैरान था. स्थानीय लोगों ने इस तरह की घटनाओं को अंजाम देने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

दिन-दहाड़े हुई इस वारदात से पुलिस पर भी सवालिया निशान लगते हैं. बौद्ध धर्म गुरू दलाई लामा बिलासपुर दौरे पर हैं. उनकी सुरक्षा के लिए शहर भर में पुलिस ने पुख्ता इंतजाम किए थे, लेकिन युवक से की गई मारपीट और अपहरण ने पुलिस की पोल खोल कर रख दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details