बिलासपुर: शिमला धर्मशाला एनएच-103 पर डंगार के पास आज सुबह एक मिनी टेम्पो ने सड़क किनारे खड़े ट्रक को टक्कर मार दी. हादसे की आवाज सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे.
डंगार में मिनी टेम्पो और ट्रक में टक्कर, ड्राइवर समेत 3 लोग घायल - traffic police bilapur
बिलासपुर के डंगार में सड़क हादसा. 3 लोगों गंभीर रूप से घायल
टेम्पो में तीन लोग सवार थे, हादसे में टेम्पो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं, दो अन्य लोगों को हल्की चोटें आई हैं. स्थानीय लोगों ने तीनों को गाड़ी से निकालकर घुमारवीं सिविल अस्पताल इलाज के पहुंचा दिया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, टेम्पो पालमपुर से ट्रक के टायर लेकर बिलासपुर के समोह जा रहा था, जो डंगार में अनियंत्रित होकर ट्रक से जा टकराया. हादसे में घायलों की पहचान रिंकु निवासी समोह, मनोहर लाल और विवेक के रूप में हुई है. भराड़ी थाना के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.