बिलासपुरः राष्ट्रीय राजमार्ग चंडीगढ़-मनाली 205 पर छड़ोल के पास तीन गाड़ियों की आपस में टक्कर हो गई. हादसे के बाद सड़क पर लंबा जाम लग गया. टक्कर होने के चलते कार सवार दो लोगों को हल्की चोटें आई हैं.
जानकारी के अनुसार चंडीगढ़-मनाली एनएच 205 पर शनिवार सुबह बिलासपुर से स्वारघाट की तरफ जा रहे ट्रक के पीछे चल रही कार के चालक ने तेज रफ्तार के चलते अपना नियंत्रण खो दिया. अनियंत्रित कार ट्रक के पिछले टायर से जा टकराई. वहीं, ट्रक और कार के पीछे आ रही एक और कार ब्रेक न लगने के कारण दोनों से टकरा गई.