बिलासपुर: विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी मंदिर में नवरात्र के दूसरे दिन करीब 50,000 से ज्यादा श्रद्धालुओं ने मां के दर्शन किए. दिन हो या रात श्रद्धालुओं की भारी भीड़ मंदिर परिसर में उमड़ रही है. प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन के द्वारा श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं.
श्री नैना देवी मंदिर में उमड़ा आस्था का जनसैलाब, 50 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किए मां के दर्शन - बिलासपुर
पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, यूपी और बिहार सहित अन्य प्रदेशों से श्रद्धालु भारी संख्या में माता के दरबार में पहुंच रहे हैं. श्रद्धालु पूजा-अर्चना और यज्ञ करके अपने घर परिवार के लिए सुख समृद्धि की कामना कर रहे हैं. हिमाचल प्रदेश भाजपा के मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने भी माता के दरबार में नवरात्रा पूजन और कन्या पूजन किया.
पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, यूपी और बिहार सहित अन्य प्रदेशों से श्रद्धालु भारी संख्या में माता के दरबार में पहुंच रहे हैं. श्रद्धालु पूजा-अर्चना और यज्ञ करके अपने घर परिवार के लिए सुख समृद्धि की कामना कर रहे हैं. हिमाचल प्रदेश भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने भी माता के दरबार में नवरात्रा पूजन और कन्या पूजन किया.
इस मौके पर उनके साथ प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी सदस्य आशुतोष शर्मा भी मौजूद रहे. मंदिर न्यास के द्वारा उन्हें माता की चुनरी और प्रसाद देकर सम्मानित भी किया गया. नवरात्रों के दौरान माताजी के दरबार में जहां माता जी का दरबार आस्था के रंग में रंग गया है वहीं, श्रद्धालुओं की भारी भीड़ नवरात्र मेला के दौरान उमड़ रही है.