बिलासपुर: कोरोना कर्फ्यू में कानून व्यवस्था सुचारू बनाए रखने के लिए पुलिस योजनाबद्ध ढंग से कार्य कर रही है. प्रत्येक थाना क्षेत्रों में बनाए गए कंटेनमेंट जोन में पुलिस की चौबीस घंटे निगरानी है. अलग-अलग पुलिस टीमें ड्यूटी पर कार्यरत हैं और चैपहिया व दोपहिया वाहनों के माध्यम से शिफ्टों में डयूटी कर पुलिस हर स्थिति पर पैनी नजर बनाए हुए है. यह कहना है बिलासपुर जिला के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित शर्मा का.
मंगलवार को बातचीत में एएसपी अमित कुमार ने जिला में कोरोना कर्फ्यू के दौरान की गई व्यवस्थाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सरकार की ओर से कोरोना कर्फ्यू के लिए जारी कोविड गाइडलाइन की अनुपालना सुनिश्चित करने के लिए पुलिस की अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है.
जहां-जहां बहुत ज्यादा लोग संक्रमित पाए गए हैं वहां हॉटस्पॉट बनाए गए हैं. उन क्षेत्रों में पुलिस लगातार निगरानी कर रही है. यदि कोई कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन करते हुए पाया जाता है तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई भी की जा रही है.
कोरोना गाइडलाइन की अवहेलना पाए जाने पर 2753 चालान किए जा चुके हैं