हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बिलासपुर: कोरोना कर्फ्यू में अब तक किए जा चुके हैं 2753 चालान, कंटेनमेंट जोन में पुलिस की कड़ी निगरानी

मंगलवार को बातचीत में एएसपी अमित कुमार ने जिला में कोरोना कर्फ्यू के दौरान की गई व्यवस्थाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सरकार की ओर से कोरोना कर्फ्यू के लिए जारी कोविड गाइडलाइन की अनुपालना सुनिश्चित करने के लिए पुलिस की अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है.

bilaspur police news, बिलासपुर पुलिस न्यूज
फोटो.

By

Published : May 18, 2021, 5:10 PM IST

Updated : May 24, 2021, 2:17 PM IST

बिलासपुर: कोरोना कर्फ्यू में कानून व्यवस्था सुचारू बनाए रखने के लिए पुलिस योजनाबद्ध ढंग से कार्य कर रही है. प्रत्येक थाना क्षेत्रों में बनाए गए कंटेनमेंट जोन में पुलिस की चौबीस घंटे निगरानी है. अलग-अलग पुलिस टीमें ड्यूटी पर कार्यरत हैं और चैपहिया व दोपहिया वाहनों के माध्यम से शिफ्टों में डयूटी कर पुलिस हर स्थिति पर पैनी नजर बनाए हुए है. यह कहना है बिलासपुर जिला के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित शर्मा का.

मंगलवार को बातचीत में एएसपी अमित कुमार ने जिला में कोरोना कर्फ्यू के दौरान की गई व्यवस्थाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सरकार की ओर से कोरोना कर्फ्यू के लिए जारी कोविड गाइडलाइन की अनुपालना सुनिश्चित करने के लिए पुलिस की अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है.

वीडियो रिपोर्ट.

जहां-जहां बहुत ज्यादा लोग संक्रमित पाए गए हैं वहां हॉटस्पॉट बनाए गए हैं. उन क्षेत्रों में पुलिस लगातार निगरानी कर रही है. यदि कोई कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन करते हुए पाया जाता है तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई भी की जा रही है.

कोरोना गाइडलाइन की अवहेलना पाए जाने पर 2753 चालान किए जा चुके हैं

उन्होंने बताया कि जब से कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है उसके बाद से अभी तक जिला भर में कोरोना गाइडलाइन की अवहेलना पाए जाने पर 2753 चालान किए जा चुके हैं. इसके साथ ही कई दुकानों को भी सील किया गया है. जहां से कोविड गाइडलाइन की अवहेलना किए जाने की शिकायतें आ रही हैं वहां तत्काल कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

चौबीस घंटे टीमें शिफ्टों में ड्यूटी पर कार्यरत

उन्होंने बताया कि इस समय डयूटी पर कार्यरत पुलिस टीमों का पूरा फोकस कोरोना कर्फ्यू पर है और गाइडलाइन की अनुपालना सुनिश्चित करने के लिए चौबीस घंटे टीमें शिफ्टों में ड्यूटी पर कार्यरत हैं. इसके अलावा जहां भी संक्रमित परिवारों को किसी भी प्रकार की जरूरत महसूस होती है तो वहां पर पुलिस मदद भी कर रही है.

ये भी पढे़ं-हिमाचल में भारी बारिश, अंधड़ और ओलावृष्टि की आशंका, ऑरेंज-येलो अलर्ट जारी

Last Updated : May 24, 2021, 2:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details