हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

HRTC को मिलेंगी 267 नई बसें, बस अड्डों की सुधरेगी 'तस्वीर' - हिमाचल प्रदेश न्यूज

मार्च महीने के बजट सत्र के बाद एचआरटीसी इन बसों की खरीदारी करेगा. वर्तमान में बजट कम होने के चलते इन बसों की खरीदारी नहीं हो पाई है, लेकिन वन खेल एवं परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर ने स्वयं इन बसों के लिए बजट की मांग की है.

267 new buses will be included in hrtc, HRTC को मिलेंगी 267 नई बसें
HRTC को मिलेंगी 267 नई बसें

By

Published : Feb 19, 2020, 8:07 PM IST

बिलासपुर: हिमाचल में बसों की कमी को दूर करने के लिए परिवहन निगम जल्द ही 267 नई बसें खरीदने जा रहा है. मार्च माह के बजट सत्र के बाद एचआरटीसी इन बसों की खरीदारी करेगा. वर्तमान में बजट कम होने के चलते इन बसों की खरीदारी नहीं हो पाई है, लेकिन वन खेल एवं परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर ने स्वयं इन बसों के लिए बजट की मांग की है.

HRTC को मिलेंगी 267 नई बसें

मंत्री गोविंद ठाकुर का कहना है कि उन्होंने इस संदर्भ में स्वयं मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से इस बजट को लेकर मांग उठाई है. इस बात की जानकारी बिलासपुर में वन विभाग की खेलों के समापन समारोह पर पहुंचे वन मंत्री गोविंद ठाकुर ने किया. वन मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा कि इन बसों के आने से हिमाचल डिपो में बसों की कमी पूरी हो जाएगी. वहीं, सुविधा के अनुसार हर जिला के डिपो में बसें भेजी जाएंगी, ताकि दुर्गम क्षेत्र सहित अन्य जरूरतमंद रूटों पर यह बसें चलाई जा सके.

वीडियो.

पत्रकारों से बातचीत करते हुए मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा कि हिमाचल में बस अड्डों की हालत सुधारने को लेकर भी काम किया जा रहा है. हालांकि अभी तक कुछ स्थानों पर जमीनी समस्याएं बनी हुई हैं, लेकिन जल्द ही इन जमीनी समस्याओं को सुलझा कर बस अड्डों का काम शुरू करवा दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश में लगभग 6 से 7 बस अड्डों का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है. इनका इस सत्र उद्घाटन करके जनता को समर्पित कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें-पालमपुर: जंगली घास और गोबर से बनेगा कागज, हिमालयन जैवसंपदा प्रौद्योगिकी संस्थान के वैज्ञानिकों ने की नई खोज

ABOUT THE AUTHOR

...view details