हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ATM कार्ड की क्लोनिंग, महिला के खाते से उड़ाए 26 हजार

ओयल गांव की एक महिला के बैंक अकाउंट से शातिर ने एटीएम मशीन से 26 हजार रुपये उड़ा लिए हैं. महिला का एटीएम कार्ड उसके पास ही है और प्राथमिक जांच में खुलासा हुआ है कि डुप्लीकेट एटीएम कार्ड से महिला को ठगी का शिकार बनाया गया है.

Duplicate atm card
बिलासपुर में महिला के खाते से उड़ाए 26 हजार.

By

Published : Feb 8, 2020, 9:51 AM IST

बिलासपुर: बिलासपुर शहर के ओयल गांव की एक महिला के बैंक अकाउंट से शातिर ने एटीएम मशीन से 26 हजार रुपये उड़ा लिए . हैरानी कि बात यह है कि महिला का एटीएम कार्ड उसके पास ही है. पुलिस संदेह जता रही है कि एटीएम कार्ड की कलोनिंग कर खाते से पैसे उड़ाए गए हैं.

जानकारी के अनुसार ओयल गांव की विमला कौंडल ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. शिकायत के अनुसार महिला का फैमिली पेंशन अकाउंट एसबीआई की बिलासपुर मेन मार्केट ब्रांच में है. महिला ने अकाउंट का एटीएम कार्ड भी दिखाया है. बैंक डिटेल के माध्यम से खुलासा हुआ है कि पैसे एटीएम से ही निकाले गए हैं.

वीडियो रिपोर्ट.

पिछले 17 जनवरी को नेरचौक से दो बार 10-10 हजार और18 जनवरी को कुल्लू में 6 हजार एटीएस से निकाले गए हैं. डीएसपी संजय शर्मा ने कहा कि मामले की गहनता से छानबीन की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details