बिलासपुर: कोरोना काल में प्रदेश सरकार ने हिम सुरक्षा अभियान शुरू किया. इसमे अब चौंकाने वाले मामले सामने आ रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग की टीम इस अभियान के तहत कोविड मरीजों की पहचान घर द्वार पर जाकर कर रही है, लेकिन जांच में कोविड के साथ-साथ टीबी बीमारी के मरीज भी सामने आ गए. जिले में सर्वेक्षण के दौरान 25 मरीज टीबी के साथ 11 मरीज कोरोना पाॅजिटिव निकले. सीएमओ डाॅ. प्रकाश दडोच ने बताया 25 नवंबर से 27 दिसंबर तक हिम सुरक्षा अभियान चलाया जा रहा, जिसके तहत कोविड-19, क्षयरोग, कुष्ठरोग, मधुमेह और उच्च रक्तचाप आदि रोगों के लक्षणों की पहचान की जा रही है.
500 टीमें कर रहीं जांच
उन्होंने बताया कि जिन लोगों में लक्षण पाए जा रहें है. विभाग उनकी विस्तृत जानकारी लेकर जरुरी होने पर सैंपलिंग भी कर रहा है. इस अभियान को सफल बनाने के लिए आयुर्वेदिक विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, पंचायतीराज विभाग, जिला प्रशासन इत्यादि सभी सरकारी विभागों एवं गैर-सरकारी स्वास्थ्य संस्थाओं आदि सगठनों का इसमें सहयोग लिया जा रहा. इसके अंतर्गत करीब 500 टीमें गठित की गई हैं, इन टीमों में आशा, आंगनबाड़ी, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, स्वास्थ्य शिक्षक, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक आदि पैरामेडिकल कर्मी इस अभियान को में काम कर रहे हैं. उन्होंने आम जनता से भी आग्रह किया कि जो कर्मचारी इस अभियान में लगे हैं उन्हें सही-सही जानकारी दें.