बिलासपुर: जिला के बरठी में पंजाब के एक व्यापारी को आबकारी एवं कराधान विभाग की टीम ने बिना बिल के आभूषणों के साथ गिरफ्तार किया है. इन आभूषणों की कीमत करीब 25 लाख बताई जा रही है. व्यापारी से विभाग ने डेढ़ लाख रुपये जुर्माना भी वसूला है.
बिलासपुर में पंजाब के व्यापारी से पकड़े 25 लाख के आभूषण, डेढ़ लाख का जुर्माना - सोने चांदी के आभूषण बरामद
विभाग के अधिकारियों ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की है. आरोपी से जब टीम ने आभूषणों के बिल मांगे तो वह बिल नहीं दे पाया.इस पर कारोबारी को डेढ़ लाख का जुर्माना लगाया गया है.
बिलासपुर में पंजाब के कारोबारी से पकड़े 25 लाख के आभूषण
बताया जा रहा है कि यह व्यापारी अमृतसर से हिमाचल के कई जिलों में आभूषण की सप्लाई करता है. अधिकारियों को गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त व्यापारी प्रदेश में बिना बिल का सामान सप्लाई कर विभाग को लाखों का चूना लगा रहा है. जिसके बाद उसे बिना बिल के आभूषणों के साथ पकड़ा.
आबकारी एवं कराधान विभाग ज्वाइंट कमिश्नर ने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर बरठीं में अमृतसर के एक कारोबारी से 25 लाख के सोने चांदी के आभूषण बरामद किए गए हैं.