बिलासपुर:विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी मंदिर न्यास (Meeting of Shri Naina Devi Temple Trust)का आज 25 करोड़ का बजट वर्ष 2021-22 का पारित हो(Naina Devi budget passed) गया. मंदिर न्यास की बजट बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त पंकज राय ने की. बैठक में मंदिर न्यास के अध्यक्ष राजकुमार ठाकुर के अलावा मंदिर न्यास के ट्रस्टी मौजूद रहे. मंदिर न्यास का ओपनिंग बैलेंस 2022 तक 75करोड़ 33लाख 37हजार 554 रुपए, जबकि अनुमानित आमदनी 2022 की 25 करोड़ 28 लाख 86 हजार 972रुपए है.
कुल टोटल 100 करोड़ 62लाख 24हजार 526, 2022 का अनुमानित खर्चा 24 करोड़ 93 लाख 26 हजार और अंत में न्यास के खजाने में बचा बैलेंस 75करोड़ 68लाख 98हजार 526 रुपए है. पंकज राय ने बताया कि श्री नैना देवी मंदिर न्यास का बजट इस बार लगभग 25 करोड़ का पारित किया गया. विकास कार्यों को ध्यान में रखते हुए अन्य खर्चों को ध्यान में रखते हुए यह बजट पारित किया गया.
उन्होंने कहा कि मंदिर न्यास का विकास हो और श्रद्धालुओं को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं मिल सके इसका ध्यान रखा गया.उन्होंने कहा कि भारी भीड़ के चलते श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मंदिर न्यास तीन जगह होल्डिंग एरिया बना रहा और इसका कार्य श्रावण नवरात्रों से पहले पूर्ण कर लिया जाएगा.इसके अलावा इंप्लाइज वेलफेयर फंड की स्थापना की गई, जिसमें मन्दिर न्यास की तरफ से 10 लाख रूपए की व्यवस्था की गई.
शक्तिपीठ श्री नैना देवी मंदिर न्यास: 25 करोड़ का बजट पारित, जानें उपायुक्त ने क्या कहा - शक्तिपीठ श्री नैना देवी मंदिर न्यास
शक्तिपीठ श्री नैना देवी मंदिर न्यास (Meeting of Shri Naina Devi Temple Trust)का आज 25 करोड़ का बजट वर्ष 2021-22 का पारित हो(Naina Devi budget passed) गया. मंदिर न्यास की बजट बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त पंकज राय ने की.
शक्तिपीठ श्री नैना देवी मंदिर न्यास