बिलासपुर: उपायुक्त बिलासपुर राजेश्वर गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि कर्नाटक राज्य से ऊना जिला में बुधवार को पहुंची रेल में 24 लोग बिलासपुर जिला के हैं. जिन्हें बुधवार देर शाम तक बिलासपुर लाया गया है. इन 24 लोगों में 2 महिलाएं भी हैं. जिनको रहने के लिए नर्सिंग कॉलेज चांदपुर व रेस्ट हाउस में व्यवस्था की गई है.
उपायुक्त ने बताया कि इस लोगों को लाने के लिए बिलासपुर से जिला रेव्न्यू अधिकारी व नोडल अधिकारी ऊना भेजे गए हैं. जो वहां से इनको बिलासपुर लाएंगे. ऊना में इनके सारे हेल्थ चेकअप के बाद इन्हें बिलासपुर लाया जाएगा. जिसके बाद उन्हें यहां पर क्वारंटाइन सेंटर में रखा जाएगा.
वहीं, यहां पर इन लोगों के रहने और खाने की सारी व्यवस्था की जाएगी, साथ ही यहां पर इन सभी लोगों का कोरोना टेस्ट भी किया जाएगा, ताकि किसी भी तरह की लापरवाही कहीं जिला पर भारी न पड़ जाए.