बिलासपुर:कोरोना वायरस के कारण देश भर में लॉकडाउन लागू है. ऐसे में स्पेशल ट्रेन के माध्यम से गोवा से हिमाचल लाए गए लोग शुक्रवार सुबह हिमाचल पहुंचे. सभी तरह के स्वास्थ्य मानकों को पूरा करने के बाद इन लोगों को संबंधित जिलों के लिए रवाना किया गया, जिनमें से बिलासपुर जिला के भी 23 लोग यहां पहुंचे. इन लोगों को एचआरटीसी बस के माध्यम से बिलासपुर लाया गया. इन लोगों को नर्सिंग संस्थान क्वारंटाइन सेंटर चांदपुर में रखा गया है, जिनमें 2 शादीशुदा, एक बच्चा और 20 व्यक्ति मौजूद है.
इन्हें शुक्रवार दोपहर करीब 2 बजे एचआरटीसी बस के माध्यम से बिलासपुर लाया गया है और वहां से चांदपुर क्वारंटाइन सेंटर में ले जाया गया. वहीं, क्वारंटाइन सेंटर में इनके रहने और खाने की सारी व्यवस्था की गई है. अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार इन लोगों की स्वास्थ्य जांच भी की जाएगी. साथ ही संदिग्ध लोगों को प्राथमिकता के आधार पर जांच किया जाएगा.