बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश का एक और लाल जम्मू कश्मीर में शहीद हो गया. 22 साल के करनैल सिंह ने देश की रक्षा के लिए सर्वोच्च बिलदान दिया है. जवान के निधन से इलाके में मातम छाया हुआ है. गुरुवार देर शाम शहीद का पार्थिव शरीर घर पहुंचने की संभावना है.
जानकारी के अनुसार बिलासपुर जिला के स्वारघाट उपमंडल के तरसूह गांव के 22 वर्षीय करनैल सिंह स्नो एवलांच की चपेट में आने से शहीद हो गए.बिलासपुर के श्री नैना देवी विधानसभा हलके से संबंध रखने वाले करनैल अवाहित थे. उनके परिवार में माता-पिता के अलावा दो बहनें हैं एक बहन की शादी हो चुकी है. करनैल अपने माता-पिता के इकलौते बेटे थे.