हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बरमाणा की 21 वर्षीय मुस्कान ने जीता जिला परिषद का चुनाव, मीना संधू को हराया

बरमाणा पंचायत से संबंध रखने वाली मुस्कान ने 3115 वोटों से विजयी हासिल कर जिला परिषद पर जीत हासिल की. बिलासपुर के बरमाणा वार्ड से 21 वर्षीय मुस्कान निर्दलीय जिला परिषद प्रत्याशी पर जीत हुई है. मुस्कान ने आजाद उम्मीदवार मीना संधू को पराजित किया. बरमाणा पंचायत से संबंध रखने वाली मुस्कान हिमाचल प्रदेश विश्व विद्यालय से लॉ की पढ़ाई कर रही हैं.

Baramana muskan News, बरमाणा की मुस्कान न्यूज
दादी के साथ मुस्कान.

By

Published : Jan 23, 2021, 4:45 PM IST

Updated : Jan 23, 2021, 5:15 PM IST

बिलासपुर: जिला बिलासपुर के बरमाणा क्षेत्र की 21 साल की मुस्कान ने जिला परिषद का मुकाम हासिल का एक नया र्कीतिमान स्थापित किया है. बरमाणा पंचायत से संबंध रखने वाली मुस्कान ने 3115 वोटों से विजयी हासिल कर जिला परिषद पर जीत हासिल की.

बिलासपुर के बरमाणा वार्ड से 21 वर्षीय मुस्कान निर्दलीय जिला परिषद प्रत्याशी पर जीत हुई है. मुस्कान ने आजाद उम्मीदवार मीना संधू को पराजित किया. बरमाणा पंचायत से संबंध रखने वाली मुस्कान हिमाचल प्रदेश विश्व विद्यालय से लॉ की पढ़ाई कर रही हैं.

25 वर्षीय शालू राणावत 900 वोटों से जीती

इसी के साथ बिलासपुर जिले के बरठीं वार्ड नंबर-5 से जिला परिषद की कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार 25 वर्षीय शालू राणावत 900 वोटों से जीती. प्रदेश के खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग की करीबी भाजपा की उषा ठाकुर को हराया. बिलासपुर जिले के ननावां वार्ड से निर्दलीय जिला परिषद प्रत्याशी बेली राम ने कांग्रेस के मेहर चंद को 973 वोट से हराया. भाजपा प्रत्याशी तीसरे नंबर पर रहे.

बिलासपुर जिले के स्वारघाट के स्वाहण से भाजपा के जिला परिषद प्रत्याशी मान सिंह ने निर्दलीय प्रत्याशी होशियार सिंह को हराया. कांग्रेस प्रत्याशी तीसरे स्थान पर रहे. बिलासपुर जिले के डंगार वार्ड से कांग्रेस विचारधारा के जिला परिषद प्रत्याशी आईडी शर्मा जीते. भाजपा के कुल्तार पटियाल को हराया.

कांग्रेस ने डंगार वार्ड से प्रत्याशी घोषित नहीं किया था. बिलासपुर जिले के नमहोल वार्ड से भाजपा के जिला परिषद प्रत्याशी प्रेम सिंह जीते, निर्दलीय उम्मीदवार कुलदीप को 2396 मतों से हराया. बिलासपुर जिले के झंडूता के बैहना जट्टा वार्ड से भाजपा की जिला परिषद प्रत्याशी शैलजा शर्मा जीतीं. बिलासपुर जिले के जुखाला से भाजपा की जिला परिषद प्रत्याशी सत्या ठाकुर जीतीं, कांग्रेस की सीमा ठाकुर को हराया.

घुमारवीं पंचायत समिति सदस्य के नतीजे

वार्ड नंबर 1 कोट राजकुमार
वार्ड नंबर 2 हटवाड़ सुरेंद्र सिंह
वार्ड नंबर 3 बम पूनम लता
वार्ड नंबर 4 मैहरी काथला सतीश ठाकुर
वार्ड नंबर 5 लद्दा कमलेश कुमारी
वार्ड नंबर 6 कुठेड़ा राजेश कुमार गुलेरी
वार्ड नंबर 7 भलस्वाय सत्या देवी
वार्ड नंबर 8 तल्याणा अति देवी
वार्ड नंबर 9 कुह मुझवाड़ कमला देवी
वार्ड नंबर 10 ननावां रमेश कुमार
वार्ड नंबर 11 हरलोग संतोष कुमार
वार्ड नंबर 12 मल्यावर मधुपाल
वार्ड नंबर 13 फटोह इंद्री देवी
वार्ड नंबर 14 बकरोआ सुधा देवी
वार्ड नंबर 15 औहर कमला देवी
वार्ड नंबर 16 अमरपुर राकेश कुमार
वार्ड नंबर 17 घुमारवीं रामपाल
वार्ड नंबर 18 लुहारवीं निशा
वार्ड नंबर 19 कोठी रवि कौशल
वार्ड नंबर 20 मोरसिंघी सुविधा देवी
वार्ड नंबर 21 पट्टा सतीश ठाकुर
वार्ड नंबर 22 कसारू रक्षा देवी
वार्ड नंबर 23 छत सरवन सिंह
वार्ड नंबर 24 कपाहड़ा विजयलक्ष्मी
वार्ड नंबर 25 पालक सुरेंद्र कुमार
वार्ड नंबर 26 गाहर सुनीता कुमारी
वार्ड नंबर 27 पपलाह सोनिया शर्मा
वार्ड नंबर 28 डंगार सुनीता देवी
वार्ड नंबर 29 गतवाड़ चमन लाल
वार्ड नंबर 30 लेहडी सरेल रेणुका लखन पाल
वार्ड नंबर 31 भपराल राहुल
वार्ड नंबर 32 बरोटा पूनम
वार्ड नंबर 33 घण्डालवीं रमेश कुमार
वार्ड नंबर 34 मरहाणा शिल्पा रानी

ये भी पढ़ें-अनछुआ हिमाचल: सचमुच धरती का स्वर्ग है छितकुल, यहां स्थित है हिंदुस्तान का आखिरी ढाबा


बिलासपुर सदर पंचायत समिति सदस्य के नतीजे

जुखाला नीबा
दयोली राम जी
निचली भटेड़ अमित
बेनला ब्राह्मणा रीता देवी
चांदपुर सपना कुमारी
बामटा सुमन
रघुनाथापुरा सपना देवी
कल्लर अंजु देवी
छड़ोल विजय कुमार

विकासखंड झंडूता पंचायत समिति सदस्य के नतीजे

कलोल हरदेई
जेजवीं सरोज कुमारी
सलवाड़ रीना कुमारी
मलराओं निशा देवी
घराण शेर सिंह
नघ्यार पंकज कुमार
जबोला सलोचना देवी
घंडीर शेर सिंह
बलोह सुमिता देवी
बड़गांव रीना चंदेल

विकासखंड स्वारघाट पंचायत समिति सदस्य के नतीजे

तनबौल वीना देवी
कुटैहला रंगी राम
टाली बबली देवी
री शिव कुमार
स्वाहण किरण कुमारी
टरवाड़ नंद लाल
घंडालवीं सोमा देवी
सलोआ विजय कुमार
माकड़ी अशोक कुमार
तरसूह सुनीता देवी
रोड़ जामन सपना देवी
धरोट भारती
बैहल राम कुमार
Last Updated : Jan 23, 2021, 5:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details