बरमाणा की 21 वर्षीय मुस्कान ने जीता जिला परिषद का चुनाव, मीना संधू को हराया
बरमाणा पंचायत से संबंध रखने वाली मुस्कान ने 3115 वोटों से विजयी हासिल कर जिला परिषद पर जीत हासिल की. बिलासपुर के बरमाणा वार्ड से 21 वर्षीय मुस्कान निर्दलीय जिला परिषद प्रत्याशी पर जीत हुई है. मुस्कान ने आजाद उम्मीदवार मीना संधू को पराजित किया. बरमाणा पंचायत से संबंध रखने वाली मुस्कान हिमाचल प्रदेश विश्व विद्यालय से लॉ की पढ़ाई कर रही हैं.
दादी के साथ मुस्कान.
By
Published : Jan 23, 2021, 4:45 PM IST
|
Updated : Jan 23, 2021, 5:15 PM IST
बिलासपुर: जिला बिलासपुर के बरमाणा क्षेत्र की 21 साल की मुस्कान ने जिला परिषद का मुकाम हासिल का एक नया र्कीतिमान स्थापित किया है. बरमाणा पंचायत से संबंध रखने वाली मुस्कान ने 3115 वोटों से विजयी हासिल कर जिला परिषद पर जीत हासिल की.
बिलासपुर के बरमाणा वार्ड से 21 वर्षीय मुस्कान निर्दलीय जिला परिषद प्रत्याशी पर जीत हुई है. मुस्कान ने आजाद उम्मीदवार मीना संधू को पराजित किया. बरमाणा पंचायत से संबंध रखने वाली मुस्कान हिमाचल प्रदेश विश्व विद्यालय से लॉ की पढ़ाई कर रही हैं.
25 वर्षीय शालू राणावत 900 वोटों से जीती
इसी के साथ बिलासपुर जिले के बरठीं वार्ड नंबर-5 से जिला परिषद की कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार 25 वर्षीय शालू राणावत 900 वोटों से जीती. प्रदेश के खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग की करीबी भाजपा की उषा ठाकुर को हराया. बिलासपुर जिले के ननावां वार्ड से निर्दलीय जिला परिषद प्रत्याशी बेली राम ने कांग्रेस के मेहर चंद को 973 वोट से हराया. भाजपा प्रत्याशी तीसरे नंबर पर रहे.
बिलासपुर जिले के स्वारघाट के स्वाहण से भाजपा के जिला परिषद प्रत्याशी मान सिंह ने निर्दलीय प्रत्याशी होशियार सिंह को हराया. कांग्रेस प्रत्याशी तीसरे स्थान पर रहे. बिलासपुर जिले के डंगार वार्ड से कांग्रेस विचारधारा के जिला परिषद प्रत्याशी आईडी शर्मा जीते. भाजपा के कुल्तार पटियाल को हराया.
कांग्रेस ने डंगार वार्ड से प्रत्याशी घोषित नहीं किया था. बिलासपुर जिले के नमहोल वार्ड से भाजपा के जिला परिषद प्रत्याशी प्रेम सिंह जीते, निर्दलीय उम्मीदवार कुलदीप को 2396 मतों से हराया. बिलासपुर जिले के झंडूता के बैहना जट्टा वार्ड से भाजपा की जिला परिषद प्रत्याशी शैलजा शर्मा जीतीं. बिलासपुर जिले के जुखाला से भाजपा की जिला परिषद प्रत्याशी सत्या ठाकुर जीतीं, कांग्रेस की सीमा ठाकुर को हराया.