बिलासपुर: जिला पुलिस ने नशा कारोबारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने कोट थाना के माजरी गांव में भारी मात्रा में कच्ची शराब की भट्टियां को नष्ट करने के साथ अवैध शराब भी नष्ट की.
जानकारी के अनुसार सुबह लगभग 6 बजे नयना देवी के समीपी मजारी गांव में डीएसपी संजय शर्मा के नेतृत्व में थाना कोट की पुलिस दल के साथ रेड की. रेड के दौरान 9 भट्टियों पर अवैध तरीके से कच्ची शराब तैयार की जा रही थी. हलांकि पुलिस को मौके पर कोई भी व्यक्ति नजर नहीं आया.