हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

गुप्त नवरात्रि में नैना देवी पहुंचे 20 हजार श्रद्धालु, मां के दरबार में नवाया शीश - naina devi i

विश्वविख्यात शक्तिपीठों में अष्टमी पूजन और माघ नवमी की धूम है. गुप्त नवरात्रि की अष्टमी के उपलक्ष्य पर भारी संख्या में श्रद्धालु पंजाब, हिमाचल, हरियाणा, दिल्ली और अन्य प्रदेशों से दर्शनों के लिए माता के दरबार में पहुंच रहे हैं. माता श्री नैनादेवी के दरबार में लगभग 20,000 श्रद्धालुओं ने अष्टमी पूजन कर शीश नवाया.

gupt navratre
गुप्त नवरात्रों में नैना देवी पहुंचे 20 हजार श्रद्धालु

By

Published : Feb 3, 2020, 7:21 PM IST

बिलासपुर: प्रदेश के विश्वविख्यात शक्तिपीठों में अष्टमी पूजन और माघ नवमी की धूम है. गुप्त नवरात्रि की अष्टमी के उपलक्ष्य पर भारी संख्या में श्रद्धालु पंजाब, हिमाचल, हरियाणा, दिल्ली और अन्य प्रदेशों से दर्शनों के लिए माता के दरबार में पहुंच रहे हैं. माता श्री नैनादेवी के दरबार में लगभग 20,000 श्रद्धालुओं ने अष्टमी पूजन कर शीश नवाया.

श्रद्धालु नवरात्रि के पावन अवसर पर हवन यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है. विश्व शांति और भाईचारे के लिए यहां पर पुजारी वर्ग द्वारा शतचंडी महायज्ञ का आयोजन भी किया जा रहा है जिसकी पूर्णाहुति नवमी के दिन दी गई. कहा जाता है कि अष्टमी का दिन मां को सर्वप्रिय है इसलिए अष्टमी पूजन के लिए काफी संख्या में श्रद्धालु मां के दरबार में पहुंचते हैं. पंजाब की समाज सेवी संस्थान द्वारा लंगर का भी आयोजन किया गया है.

वीडियो.

श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिसकर्मी होमगार्ड के जवान और एक्स सर्विसमैन फौजी तैनात किए गए हैं गुप्त नवरात्रि के दौरान माता श्री नैना देवी के मंदिर में श्रद्धालुओं के पहुंचने का क्रम जारी है.

ये भी पढ़ें:हिमाचल की धरोधरः शिमला में बना था देश का पहला ऑटोमेटिक टेलीफोन एक्सचेंज

ABOUT THE AUTHOR

...view details