हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बिलासपुर के चांदपुर पुल से किडनैप हुए 2 युवक, अपहरणकर्ताओं ने 4 से 5 घंटे तक बंद कमरे में की पिटाई - ईटीवी भारत

पीड़ित युवकों का कहना है कि आज 3 दिन हो गए हैं, लेकिन पुलिस प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. उन्होंने आरोप लगाए हैं कि पुलिस प्रशासन उनकी कोई सुनवाई नहीं कर रहा है.

पीड़ित युवक

By

Published : Nov 4, 2019, 4:15 PM IST

बिलासपुर:जिला के साथ लगते चांदपुर गांव में दो युवकों की निर्मम पिटाई की गई है. शनिवार दोपहर के समय हुए इस मामले में युवकों को चांदपुर पुल से जबरन गाड़ी में डालकर ले जाया गया. जिसके बाद दोनों युवकों को उठाकर बंद कमरे में लगातार 4 से 5 घंटे तक पिटाई की गई है.

पीड़ित युवक अजय कुमार और अंकुश ठाकुर ने आरोप लगाए हैं कि चांदपुर पुल के पास दोपहर के समय खड़े हुए थे. इस दौरान एक गाड़ी में उनको जबरन डाला गया और उसके बाद लगातार इनकी पिटाई की गई. युवक के परिजनों ने बताया कि अभी भी सबंधित युवक उनके बच्चों को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं.

वीडियो.

पीड़ित युवकों ने कहा कि मामले को लेकर उपायुक्त बिलासपुर को भी अवगत करवाया है. उपायुक्त ने सबंधित शिकायत पुलिस प्रशाशन को फॉरवर्ड भी की है. युवकों का कहना है कि आज 3 दिन हो गए हैं, लेकिन पुलिस प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. उन्होंने आरोप लगाए है कि पुलिस प्रशासन उनकी कोई सुनवाई नहीं कर रहा है.

ये भी पढ़ें- सपड़ू में बनेगा CRPF के कोबरा कमांडो का ट्रेनिंग सेंटर, सरकार ने 226.33 एकड़ भूमि की आबंटित

ABOUT THE AUTHOR

...view details