बिलासपुर : बिलासपुर के स्वारघाट क्वारंटाइन सेंटर में रखे गए दो युवकों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. एक व्यक्ति हमीरपुर का बताया जा रहा है. वहीं, दूसरा व्यक्ति दिल्ली का रहने वाला है.
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि दिल्ली का जो व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया है उसे कुछ दिनों पहले की क्वारंटाइन किया गया था. जबकि उक्त व्यक्ति का एक साथी भी पहले स्वारघाट में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जिसको नेरचैक मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है.
वहीं, अभी स्वास्थ्य विभाग के पास पहुंची रिपोर्ट में क्वारंटाइन किए गए दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. खबर लिखे जाने तक स्वास्थ्य विभाग इन्हें शिवा आयुर्वेदिक कोविड अस्पताल चांदपुर शिफ्ट करने की कवायद आरंभ कर रहा है. वहीं, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने यह पुष्टि भी की है कि यह दोनों व्यक्ति बिलासपुर जिला के नहीं है. एक व्यक्ति हमीरपुर जिला का है तो वहीं दूसरा व्यक्ति दिल्ली का है.
साथ ही हमीरपुर का जो व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव आया है, वह गुजरात से आया हुआ है. जिसे स्वारघाट क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया है. खबर की पुष्टि जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. परविंद्र सिंह ने की.