हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

श्री नैना देवी में नवरात्रों में चढ़ा रिकॉर्ड चढ़ावा, 2 लाख श्रद्धालुओं ने किए मां के दर्शन - रिकॉर्ड चढ़ावा

विश्व विख्यात शक्ति पीठ श्री नैना देवी मंदिर में 2 लाख श्रद्धालुओं ने मां के दर्शन कर नवरात्रि पूजन किया. पिछले वर्ष की तुलना में श्री नैना देवी जी मंदिर न्यास को 15 लाख 17हजार964 रूपए ज्यादा प्राप्त हुए है.

2 लाख श्रद्धालुओं ने मां के दर्शन कर नवरात्रि पूजन किया. पिछले वर्ष की तुलना में श्री नैना देवी जी मंदिर न्यास को 15 लाख 17हजार964 रूपए ज्यादा प्राप्त हुए है

By

Published : Oct 12, 2019, 6:26 PM IST

बिलासपुर: अश्विन नवरात्रों के दौरान विश्व विख्यात शक्ति पीठ श्री नैना देवी मंदिर में लगभग 2 लाख श्रद्धालुओं ने मां के दर्शन कर नवरात्रि पूजन किया. वहीं, शरदीय नवरात्रों में मंदिर न्यास को रिकॉर्ड चढ़ावा प्राप्त हुआ है.

मंदिर न्यास के आंकड़ों के मुताबिक 11 दिनों में मंदिर को लगभग 93 लाख से ज्यादा का नगद चढ़ावा प्राप्त हुआ है. पिछले वर्ष की तुलना में श्री नैना देवी जी मंदिर न्यास को इस बार 15 लाख 17 हजार 964 रुपये ज्यादा प्राप्त हुए हैं.

वहीं, न्यास को अश्विन नवरात्रों में इस बार 241 ग्राम सोना और 17 किलो 866 ग्राम चांदी का चढ़ावा प्राप्त हुआ है. विदेशी मुद्रा में न्यास को कनाडा से 95 डॉलर, युएसए से 20 डॉलर, ऑस्ट्रेलिया से 50 डॉलर, न्यूजीलैंड से 130 डॉलर, इंग्लैंड से 10 पोंड् तथा 100 यूरो प्राप्त हुए हैं.

वीडियो.

न्यास के अध्यक्ष सुभाष गौतम ने बताया कि गत वर्ष न्यास को 77 लाख 15 हजार के कीब नगद 439 ग्राम सोना,13 किलो 59 ग्राम चांदी और विदेशी मुद्रा में कनाडा के 295 डॉलर, यूएसए के 4233 डॉलर, ऑस्ट्रेलिया के 110 डॉलर, इंग्लैंड के 5 पोंड, 50 यूरो, युऐई के 55 दीराम, सयोदी अरब के 12 रियाल, कतर से 1 रियाल , सिंगापुर से 5 डॉलर और कुवैत से 1 दीनार प्राप्त हुए थे.

ये भी पढ़ें: खेतों के बाद अब घरों में घुसने लगे हैं बंदर, ग्रामीणों ने सरकार से लाई मदद की गुहार

ABOUT THE AUTHOR

...view details