हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बिलासपुर: नगर परिषद चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, दो दिग्गज नेताओं ने थामा BJP का दामन - bilaspur news

सदर विधायक सुभाष ठाकुर के आवास पर आयोजित बैठक में इन दोनो कांग्रेसी नेताओं को विधिवत रूप से भाजपा में शामिल किया गया. इस अवसर पर सदर विधायक सुभाष ठाकुर ने दोनों कांग्रेसी नेताओं को अपने दल में शामिल होने की मुबारकबाद दी और कांग्रेस के खिलाफ जमकर गुबार निकाला.

बिलासपुर नगर परिषद
बिलासपुर नगर परिषद

By

Published : Dec 26, 2020, 5:52 PM IST

Updated : Dec 26, 2020, 8:10 PM IST

बिलासपुर:कांग्रेस के लिए शनिवार का दिन ऐतिहासिक फेरबदल वाला रहा. शनिवार को नगर परिषद से अजेय पार्षद रहे कमलेंद्र कश्यप और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हुसैन अली ने कांग्रेस को गुडबाय कहते हुए भाजपा का दामन थाम लिया.

नगर परिषद चुनाव से पहले दोनों दिग्गज कांग्रेसियों का भगवा धारण करना कांग्रेस के लिए कितना नुकसानदायक होगा ये तो वक्त तय करेगा, लेकिन शुक्रवार शाम से ही अटकलों का दौर जारी था और शनिवार को इस चर्चा पर विराम लग गया.

वीडियो

सदर विधायक सुभाष ठाकुर के आवास पर आयोजित बैठक में इन दोनो कांग्रेसी नेताओं को विधिवत रूप से भाजपा में शामिल किया गया. इस अवसर पर सदर विधायक सुभाष ठाकुर ने दोनों कांग्रेसी नेताओं को अपने दल में शामिल होने की मुबारकबाद दी और कांग्रेस के खिलाफ जमकर गुबार निकाला.

सदर विधायक ने कहा कि बिलासपुर नगर के विकास में कोई कोर कसर बाकि नहीं छोड़ी जाएगी. नगर में सड़कों का सुधारीकरण और विस्तारीकरण के साथ पेयजल समस्या का भी स्थायी समाधान किया जाएगा. सुभाष ठाकुर ने कहा कि सभी जानते हैं कि बिलासपुर में नशा माफिया और इसके संरक्षकों के कारण कितने युवा बर्बादी की कगार पर पहुंचे, लेकिन भाजपा ने पुलिस को खुली छूट देकर नशा माफिया से शहर को मुक्त करवाने की इजाजत दी, जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं.

पूर्व कांग्रेस के समय में जनप्रतिनिधियों के संरक्षण में गुंडागर्दी चरम सीमा पर थी, जिसे समाप्त किया गया. भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के कारण बिलासपुर में एम्स और हाईड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज का काम युद्धस्तर पर चला हुआ है. बार-बार उजड़ने वाले बिलासपुर में एम्स के मुकम्मल होने के बाद बिलासपुर का माकूल विस्तार होगा. उन्होंने कहा कि बिलासपुर अस्पताल में कांग्रेस के कार्यकाल में चिकित्सकों को डराया धमकाया जाता था, लेकिन अब सुशासन के दौर में सभी चिकित्सक बिलासपुर आने को आतुर हैं. इस अच्छे माहौल को तैयार करने में जनता ने भाजपा में विश्वास व्यक्त किया है.

Last Updated : Dec 26, 2020, 8:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details