बिलासपुर: मुख्य चिकित्सा अधिकारी बिलासपुर डॉ. प्रकाश दरोच ने बताया कि जिला से अब तक 1885 लोगों के सैंपल कोविड-19 की जांच के लिए आईजीएमसी शिमला भेजे गए हैं. 1749 सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई हैं और 18 की रिपोर्ट अभी तक पॉजिटिव आई है और इनमें से 7 ठीक हो गए हैं.
शेष 118 सैंपलों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है. उन्होंने बताया कि बाहरी राज्यों से बहुत ज्यादा संख्या में लोग अपने-अपने घर आ रहें हैं. सभी की बार्डर पर स्वास्थ्य जांच की जा रही है और सरकार के आदेशानुसार रेड जोन से आने वाले लोगों को इंस्टीचयूशनल क्वारंटाइन में रखा जा रहा है.
5 से 7 दिनों के अंदर उनका कोरोना टेस्ट किया जा रहा है और निगेटिव आने पर ही उन्हें होम क्वारंटाइन में भेजा जा रहा है. अन्य लोगों कोडॉक्टर की सलाह से क्वारंटाइन किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि आम जनता में किसी को भी बुखार, खांसी और सांस लेने में तकलीफ हो तो वो अपनी जांच नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर करवाए. जांच के दौरान डॉक्टर कोरोना टेस्ट के लिए कहे तो उनके द्वारा बताए गए स्वास्थ्य संस्थान में जाकर अपना टेस्ट अवश्य करवाएं.