बिलासपुर: विधानसभा बिलासपुर सदर क्षेत्र के 15 स्थानों में अमृत सरोवर बनाए जाएंगे. जिला प्रशासन ने लगातार कम हो रहे भूजल स्तर को देखते हुए यह निर्णय लिया है. यह कार्य जिला प्रशासन की ओर से विकास खंड विभाग को सौंपा गया है. बिलासपुर जिले की बात करें तो सदर विस क्षेत्र में विभाग की ओर से 15 स्थान चिन्हित किए गए हैं. इन स्थानों पर 15 अगस्त से पहले अमृत सरोवरों को तैयार करने का निर्णय लिया गया है.
विभागीय अधिकारियों का कहना है कि 15 अगस्त के दिन एक साथ इन 15 सरोवरों का शुभारंभ करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. सदर खंड अधिकारी कुलवंत सिंह ने बताया प्रदेश में लगातार कम हो रहे भूजल स्तर से फसलों ही नहीं, बल्कि जंगली पशुओं के जीवन के लिए भी खतरा पैदा हो रहा है. वहीं, दूसरी ओर सरोवर तैयार होने से वाटर कंजर्वेशन में भी लाभ मिलेगा. अधिकारी ने यह भी बताया कि योजना के तहत एक हेक्टेयर क्षेत्र में 10 हजार क्यूबिक मीटर वाले जल भंडारण सरोवर बनाए जाएंगे. तालाब बनाने के साथ उनका सौंदर्यीकरण भी किया जाएगा.