बिलासपुरः जिला पुलिस ने एनएच 205 पर छड़ोल के पास लगाए नाके के दौरान एक युवक से 15.48 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ है. पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
HRTC बस में सवार युवक से 15.48 ग्राम चिट्टा बरामद, आरोपी गिरफ्तार - बिलासपुर में चिट्टा बरामद
बिलासपुर पुलिस की एसआईयू टीम ने एक युवक को HRTC की बस से चिट्टे के साथ किया गिरफ्तार. एनएच 205 पर छड़ोल के पास रात को बिलासपुर पुलिस ने लगाया था नाका .
heroine recovered
जानकारी के मुताबिक छड़ोल के पास लगाए गए नाके केदौरान पुलिस ने दिल्ली से मनाली जा रही एचआरटीसी की बस को चेकिंग के लिए रोका. चेकिंग के दौरान बस में सवार एक युवक से 15.48 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ.युवक की पहचान 22 वर्षीय मनीष कुमार निवासी जिला मंडी के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.