बिलासपुरः जिला में 145 स्वास्थ्य कर्मी कोविड वैक्सीनिशेन में अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं. बिलासपुर जिला में दो सेंटर कोविड वैक्सीन के लिए बनाए गए हैं. जिसमें घुमारवीं अस्पताल व जिला अस्पताल चिन्हित किया गया है. इन दोनों सेंटरों के तहत आने वाले सभी केंद्रों में लगभग 145 स्वास्थ्य कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है. जो वैक्सीन की देखरेख के साथ उसका रखरखाव वैक्सीन लगाने का सारा कार्य कर रही है. हालांकि वैक्सनी को लेकर बिलासपुर अस्पताल में कुछ स्वास्थ्य कर्मी आगे नहीं आ रहे हैं, लेकिन जिला अस्पताल में तैनात नर्सिंग स्टाफ इस वैक्सीन को लेकर जागरूक करने में भी जुटी हुई है.
279 स्वास्थ्य कर्मियों को लग चुकी कोविड वैक्सीन
बिलासपुर सीएमओ डाॅ. प्रकाश दडोच ने बताया कि जिला में अभी तक 279 स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड वैक्सीन लग चुकी है. टारगेट के अनुसार जिला में 433 स्वास्थ्य कर्मी पहले चरण में चिन्हित किए गए हैं. जिनमें से अभी तक 154 को लगना बाकी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला के बिलासपुर अस्पताल में 61.29 प्रतिशत, सीएचसी पंचगाई में 84.21 प्रतिशत व सीएचसी झंडूता में 55 प्रतिशत कोविड वैक्सीन लगाई जा चुकी है.