बिलासपुरःहिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर के भराड़ी क्षेत्र के तहत आने वाले पपलाह गांव में 130 वर्षीय बुजुर्ग महिला के मतदान करने की बात सामने आई है. इस उम्र में मतदान करने पर इसे वर्ल्ड रिकॉर्ड माना जा रहा है. बुजुर्ग महिला के आधार कार्ड में उनकी उम्र 130 साल है. आधार कार्ड पर बुजुर्ग महिला का जन्म 1890 में हुआ है.
दूसरी ओर पंचायत रिकॉर्ड और आधार कार्ड में महिला की उम्र गलत होने की बात भी सामने आ रही है. इस सब के बीच बिलासपुर जिला प्रशासन ने हस्ताक्षेप किया है. बिलासपुर के डीसी रोहित जम्वाल ने इस मामले की पूरी जांच के आदेश दिए हैं. जांच का जिम्मा एसडीएम सदर सौंपा गया है. डीसी बिलासपुर रोहित जम्वाल ने बताया कि उन्हें यह जानकारी दैनिक समाचार पत्र के माध्यम से मिली है.
जापान की रहने वाली केन तनाका हैं जिनकी उम्र 118 साल है. इन्हें दुनिया की सबसे उम्रदराज महिला और सबसे उम्रदराज जीवित इंसान का खिताब हासिल है. अब हिमाचल की बुजुर्ग महिला की आधार कार्ड के मुताबिक उम्र 130 साल है.
यह महिला जिला बिलासपुर के घुमारवीं के पपलाह गांव में पंचायत चुनाव के दौरान वोट डालने पहुंची थी. पपलाह की मंशा देवी स्याल के जन्म वर्ष देखकर हर कोई दंग है. अगर बिलासपुर की महिला की उम्र की बात सच हुई तो यह एक वर्ल्ड रिकॉर्ड होगा.