बिलासपुर:घुमारवीं उपमंडल के भराड़ी क्षेत्र में एक बच्ची ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली है. बच्ची की उम्र महज 13 वर्ष है. जो आठवीं कक्षा में पढ़ती थी.
इलाज के दौरान मौत
मृतिका के पिता दिहाड़ी मजदूरी करते हैं. उन्होंने पुलिस को बताया कि सोमवार को वह काम करने के लिए घर से बाहर गए थे. दोपहर को जब खाना खाने के लिए घर आए तो उनकी बेटी को उल्टियां आ रही थी. बेटी को पूछा तो उसने बताया कि उसने जहरीले पदार्थ खा लिया है. यह सुनते ही परिजन उसे इलाज के लिए जाहु ले गए. बच्ची की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे भोरंज अस्पताल रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.