बिलासपुर: डोगरा रेजीमेंट के पूर्व सैनिकों ने बटालियन का 119 वां स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम से घुमारवीं में एकत्रित होकर मनाया. कार्यक्रम की अध्यक्षता भूतपूर्व कैप्टन चमनलाल ने की. जिन्होंने उपस्थित पूर्व सैनिकों को संबोधन में बटालियन के रेजिंग-डे पर सबको बधाई दी और पलटन की बहादुरी का बखान करते हुए बटालियन की खुशहाली के लिए वीर डोगराओं के लिये युद्ध देवी ज्वाला माता जी से कामना की. उपस्थित अन्य पूर्व सैनिकों ने भी इस खुशी के मौके पर अपनी पुरानी यादें ताजा की और अपने अपने विचार रखे.
कैप्टन राजेंद्र वर्मा, कैप्टन सी एल शर्मा, कैप्टन करतार चंदेल, सूबेदार पीसी दीवान,हवलदार निक्का राम आदि ने अपने अनुभव और विचार सांझा किये और बताया कि आज ही के दिन 12 अक्टूबर 1900 को बटालियन की स्थापना जालंधर कैंट में हुई थी. बटालियन के पहले कमान अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल ईटी ग्रेस्टल और पहले सूबेदार मेजर राय सिंह बहादुर थे.