बिलासपुर: जिला के कोठीपुरा में प्रस्तावित एम्स निर्माणकार्य में कार्यरत 11 मजदूर सोमवार देर शाम कोरोना पाॅजिटिव पाए गए हैं. यह सभी पाॅजिटिव मरीज बाहरी राज्यों के बताए जा रहे हैं. सोमवार शाम के समय शिमला आईजीएमसी से आई रिपोर्ट के बाद इसकी पुष्टि हुई.
मरीजों को कोविड-केयर सेंटर चांदपुर में भर्ती करवाया जाएगा. इन मरीजों को कोविड अस्पताल में शिफ्ट किया जा रहा है. शाम को आई इस रिपोर्ट से न सिर्फ एम्स साईट कोठीपुरा बल्कि आसपास के गांवों में भी लोग सहम गए हैं. मामले की पुष्टि करते हुए बिलासपुर सीएमओ डाॅ. प्रकाश दडोच ने बताया कि अभी तक जिला में कुल 84 मामले पाॅजिटिव सामने आ चुके हैं. जिनमें से 51 ठीक हो गए हैं व 33 एक्टिव केस हैं.
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बिहार से ताल्लुक रखने वाले ये सभी श्रमिक हैं और एम्स साईट पर क्वारंटाइन थे. साथ ही दो दिन पहले ही इन लोगों का संदिग्धता के आधार पर स्वास्थ्य विभाग ने सैंपल लिए थे. सोमवार शाम के समय इन लोगों की कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है.
गौरतलब है कि सोमवार दोपहर के समय ही बिलासपुर शहर में पीडब्लयूडी विभाग में कार्यरत एक कर्मचारी भी कोरोना पाॅजिटिव पाया गया है. जिसको तुरंत प्रभाव से कोविड अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. वहीं, अब एम्स में कार्यरत 11 पाॅजिटिव मामले सामने आने पर कहीं न कहीं एम्स निर्माण कार्य पर भी इसका खासा असर पड़ सकता है. साथ ही अब जिला प्रशासन को यह चिंता भी सताने लगी है कि यहां पर लगभग सैकड़ों मजदूर कार्यरत हैं. उधर, बिलासपुर उपायुक्त राजेश्वर गोयल ने बताया कि एम्स में एक साथ 11 पाॅजिटिव मामले सामने आने से चिंताए बढ़ गई हैं. इन मरीजों को कोविड केयर सेंटर में भर्ती किया जा रहा है.
पढ़ें:विजय दिवस पर शहीदों को याद करने के बजाए आम खाते रहे कांग्रेस नेताः महेंद्र सिंह ठाकुर