हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बिलासपुर क्षेत्रीय अस्पताल में एक साथ 11 डॉक्टर्स अवकाश पर, परेशान मरीज - हिमाचल न्यूज

क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में स्वास्थ्य सुविधाएं चरमराती नजर आ रही हैं. अस्पताल में एक साथ 11 डॉक्टर्स अवकाश पर होने के चलते यहां पर लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं नहीं मिल पाई, जिसके चलते यहां पर दूर-दराज से आए मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.

क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर
Bilaspur Civil hospital

By

Published : Dec 24, 2019, 5:10 PM IST

बिलासपुर: क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में स्वास्थ्य सुविधाएं चरमराती नजर आ रही हैं. अस्पताल में एक साथ 11 डॉक्टर्स अवकाश पर होने के चलते यहां पर लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं नहीं मिल पाई, जिसके चलते यहां पर दूर-दराज से आए मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.

हालात ऐसे थे कि जिस भी ओपीडी की ओर नजर दौड़ाई गई वो ओपीडी खाली पाई गई. इस संदर्भ में जानकारी जुटाई गई तो मालूम हुआ कि यहां पर एक साथ 11 चिकित्सक अवकाश पर चले गए हैं. अब हैरान करने की बात है कि अस्पताल प्रबंधक ने एक ही समय में दो दर्जन डॉक्टर्स को अवकाश की अनुमति कैसे दे दी.

वीडियो

गौरतलब है कि पहले ही बिलासपुर अस्पताल स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर चर्चाओं में रहता है. आए दिन यहां पर अस्पताल प्रबंधन की कार्यप्रणाली पर प्रश्न उठते रहते हैं. वहीं, अब एक और सवाल अस्पताल प्रशासन की कार्य प्रणाली पर खड़ा हो गया है. ऐसे में जब अस्पताल प्रबंधन से सवाल पूछा गया तो उन्होंने जवाब देने से मना कर दिया.

बिलासपुर अस्पताल में डॉक्टर शमशेर सिंह, डॉक्टर नीरज कवंर, डॉक्टर अनंतराम, डॉक्टर दीक्षा शर्मा, डॉक्टर मनोज कुमार, डॉ अंकुर धर्मणि, डॉ अतुल शर्मा, डॉ अनु बाला चंदेल, डॉक्टर अभिषेक अवकाश पर चल रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details