बिलासपुर: क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में स्वास्थ्य सुविधाएं चरमराती नजर आ रही हैं. अस्पताल में एक साथ 11 डॉक्टर्स अवकाश पर होने के चलते यहां पर लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं नहीं मिल पाई, जिसके चलते यहां पर दूर-दराज से आए मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.
हालात ऐसे थे कि जिस भी ओपीडी की ओर नजर दौड़ाई गई वो ओपीडी खाली पाई गई. इस संदर्भ में जानकारी जुटाई गई तो मालूम हुआ कि यहां पर एक साथ 11 चिकित्सक अवकाश पर चले गए हैं. अब हैरान करने की बात है कि अस्पताल प्रबंधक ने एक ही समय में दो दर्जन डॉक्टर्स को अवकाश की अनुमति कैसे दे दी.