बिलासपुर:पुलिस थाना भराड़ी की एसआईयू टीम ने गश्त के दौरान सेपड़ा के पास ट्राला चालक समेत दो लोगों को चरस के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चरस को कब्जे में लेकर आरोपियों के खिलाफ भराड़ी थाना में मामला दर्ज कर लिया है. आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. जानकारी के अनुसार भराड़ी पुलिस की एसआईयू टीम सेपड़ा की तरफ गश्त कर रही थी.
102 ग्राम चरस बरामद
गश्त के दौरान गाड़ियों की चेकिंग की जा रही थी. एक ट्राले को चेकिंग के लिए रोका गया. पुलिस ने शक के आधार पर तलाशी ली. इस दौरान ट्राला चालक व उसके साथी युवक के पास से 102 ग्राम चरस बरामद की. डीएसपी अनिल कुमार ने बताया कि आरोपियों की पहचान बुसवाड़ भराड़ी के चंद्रमणि उम्र 36 साल और मिहाड़ा के अशोक कुमार उम्र 35 साल के रूप में हुई है.