बिलासपुर: प्रदेश में कोरोना एक्टिव केस फाइडिंग अभियान के तहत जिला बिलासपुर ने शत प्रतिशत घरों को कवर कर लिया गया है. उपायुक्त राजेश्वर गोयल ने प्रेस वार्ता में इस बात की जानकारी दी. उपायुक्त राजेश्वर गोयल ने बताया कि एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान के तहत लोगों से उनके घरों में संपर्क स्थापित कर कोविड-19 के बारे में स्क्रनिंग की गई और आवश्यक जानकारी जुटाई गई.
उपायुक्त राजेश्वर गोयल ने बताया कि इस दौरान कुछ लोगों में साधारण फ्लू के लक्षण पाए गए, जिनकी निगरानी की जा रही थी. इन लोगों में करीब 370 ठीक हो गए हैं और अन्य की ट्रैकिंग व मॉनिटरिंग की जा रही है. उन्होंने कहा कि इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने लोगों को कोरोना वायरस के बारे में भी जागरूक किया.
डीसी ने बताया कि जिला में कानून व्यवस्था बेहतर है. सभी लोग कर्फ्यू की अनुपालना करने में सहयोग कर रहे हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में पूर्ण रूप से कर्फ्यू और उचित सामाजिक दूरी का पालन किया जा रहा है. डीसी ने शहरों के लोगों से भी कर्फ्यू में ढील के दौरान उचित दूरी बनाए रखने का आग्रह किया.
राजेश्वर गोयल ने कहा कि अभी तक जिला बिलासपुर से छह सैंपल कोरोना वायरस के टेस्टिंग के लिए आईजीएमसी शिमला भेजे गए हैं और सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है. जिला में विदेश से लौटे 43 लोगों को 28 दिन के क्वारंटाइन में रखा गया है. डीसी ने लोगों को निर्देश देते हुए कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है.