हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मंडी के सलापड़ में 2 कारों में जोरदार टक्कर, हादसे में 1 की मौत 3 घायल - etv bharat

मारुति स्विफ्ट कार और महिंद्रा स्कॉर्पियो में जोरदार टक्कर. 1 की मौत 3 घायल

सड़क हादसा

By

Published : Apr 16, 2019, 10:51 AM IST

मंडी: किरतपुर-मनाली एनएच-21 पर मंडी के सलापड़ में मारुति स्विफ्ट कार और महिंद्रा स्कॉर्पियो की जोरदार टक्कर हो गई. हादसा सोमवार शाम को हुआ. हादसे में स्विफ्ट कार चालक की मौत हो गई. वहीं, तीन अन्य लोग घायल हो गए. हादसे के बाद एनएच पर लंबा जाम लग गया. सड़क हादसे की सूचना मिलते ही सलापड़ पुलिस प्रभारी राजेंद्र ठाकुर अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे.

मंडी के सलापड़ में दो कारों में जोरदार टक्कर

जानकारी के अनुसार, मारुति स्विफ्ट कार नंबर एचपी-33 ई 0077 सलापड़ से मंडी की ओर जा रही थी. वहीं, दूसरी तरफ से महिंद्रा स्कॉर्पियो नंबर एचपी 34 सी 2615 आ रही थी. दोनों कारों की टक्कर मंडी के सलापड़ के पास हुई.
डीएसपी सुंदरनगर तरनजीत सिंह ने बताया कि मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जबकि घायलों का उपचार सुन्दरनगर अस्पताल में चल रहा है. मिली जानकारी के अनुसार, हादसा मृतक विनोद शर्मा की लापरवाही के कारण हुआ. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details