हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / sports

नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप में मंडी जिला का रहा दबदबा, झोली में आए 15 मेडल

राजस्थान के अल्वर में आयोजित हुई थी प्रतियोगिता

विजेता खिलाड़ी

By

Published : Feb 8, 2019, 6:19 PM IST

सुंदरनगर: राजस्थान के अलवर में हुई राष्ट्रीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप मंडी जिला के धावकों के नाम रही. इस प्रतियोगिता में जिले के 6 धावकों ने 15 मेडल अपने नाम किए. खिलाड़ियों ने 9 गोल्ड. 5 सिल्वर और 1 कांस्य पदक जीते.

विजेता खिलाड़ी

युवरानी एथलेटिक्स समिति अलवर द्वारा करवाई गई इस प्रतियोगिता में 20 से अधिक आयु वर्ग में मंडी जिला की अनीता कुमारी पुत्री रमेश कुमार ने 100, 200 और 400 मीटर दौड़ में 3 गोल्ड मेडल जीता है. 15 से अधिक आयु वर्ग में सौरभ कुमार पुत्र रमेश ने 800 मीटर दौड़ में सिल्वर मेडल प्राप्त किया. 45 आयु वर्ग की तीन किलोमीटर वॉक में ओमप्रकाश जसवालने सिल्वर, 800 मीटर दौड़ में कांस्य और 1500 मीटर दौड़ व 5 किलोमीटर मैराथन में दूसरा स्थान प्राप्त किया.

वहीं, 50 से अधिक आयु वर्ग में अमर सिंह ने 400 मीटर दौड़ में दूसरा स्थान, 800 मीटर दौड़, 1500 मीटर और पांच किलोमीटर मैराथन में गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया है. 55 से अधिक आयु वर्ग में रमेश आहुलवालिया ने 100 मीटर, 200 मीटर व जवेलियन फैंक में गोल्ड मेडल प्राप्त किए.

मंडी जिला मास्टर एथलेटिक्स एसोसिएशन के महासचिव रमेश चंद ने बताया कि 65 प्लस आयु वर्ग में सुर्याकांत शर्मा ने जवेलियन, शॉट पुट व डिस्कस थ्रो में चौथा स्थान प्राप्त किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details