धर्मशालाःपर्यटन विभाग देश की सबसे ऊंचाई पर स्थित पैराग्लाइडिंग साइट बीड़ बिलिंग में पैराग्लाइडिंग का प्रशिक्षण देने जा रहा है. धर्मशाला के इन्द्रू नाग में यह प्रशिक्षण शुरू भी कर दिया है. बता दें कि पर्यटन विभाग ने इन दोनों पैराग्लाइडिंग साइटों के लिए आवदेन मांगे थे. धर्मशाला के इन्द्रू नाग पैराग्लाइडिंग में प्रशिक्षण भी शुरू हो गया है. वहीं, बीड़ बिलिंग में अभी अभ्यार्थियों से आवदेन मांगे जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि इस प्रशिक्षण से युवाओ को रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे.
वहीं, पर्यटन अधिकारी जिला कांगड़ा मधु चौधरी ने कहा कि धर्मशाला में पैराग्लाइडिंग का बेसिक कोर्स 9 फरवरी से शुरू हो गया है और यह कोर्स एक हफ्ते तक चलेगा. उन्होंने कहा कि 20 कैंडिडेटस ने इस कोर्स में भाग लिया है. उन्होंने कहा कि बीड़ बिलिंग में मंगवाए गए आवेदनों में त्रुटियां पाई गई हैं. जिस वजह से आवेदनों की तारीख को 16 फरवरी तक बढ़ा दिया गया है. इस कोर्स में अप्लाई करने वाले अभ्यर्थियों को दसवीं पास होना जरूरी है. इसके साथ बोनाफाइड और फर्स्ट क्लास मजेस्ट्रेट से चरित्र प्रमाण पत्र होना आवश्यक है. ये तीनों मान्यताए पूरी होने पर ही अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं.