हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / jagte-raho

नशे के खिलाफ स्वारघाट पुलिस को सफलता, चरस के साथ एक युवक गिरफ्तार

नशे के खिलाफ स्वारघाट पुलिस को सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने चंड़ीगढ़ मनाली सड़क एनएच के किनारे एक युवक को चरस के साथ गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है.

By

Published : Dec 1, 2020, 9:07 PM IST

swarghat police arrested accused with charas
स्वारघाट में चरस के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार.

बिलासपुर: नशे के खिलाफ पुलिस लगातार मुहिम चला रही है. बावजूद इसके कोरोना संकट के बीच अनलॉक में नशा तस्कर सक्रिय होते जा रहे हैं. इस बीच स्वारघाट पुलिस ने एक युवक को चरस के साथ गिरफ्तार किया है.

चरस के साथ युवक गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार थाना स्वारघाट के एसएचओ विरोचन नेगी अपनी टीम के साथ शिव मंदिर बनेर के लिंक रोड के पास सोमवार रात्रि के समय चंड़ीगढ़ मनाली एनएच पर एक युवक पुलिस को देखकर घबरा गया. जब पुलिस की नजर युवक पर पड़ी तो वह बैग सड़क किनारे फेंक कर तेज गति से आगे बढ़ने लगा. पुलिस ने जब आरोपी का पीछा कर उसे पकड़कर बैग की तलाशी ली तो उसमें से 28.08 ग्राम चरस बरामद की गई. आरोपी की पहचान संदीप सिंह निवासी नालागढ़ जिला सोलन के रूप में हुई है.

क्या हैं एसएचओ ?

एसएचओ स्वारघाट विरोचन नेगी ने माले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि आखिर वह नशे की खेप कहां से ला रहा था और इसे कहां सप्लाई करने जा रहा था. उन्होंने कहा कि फिलहाल आगे की कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

ये भी पढ़ें:सुनील हत्या मामला: परिवार को गुमराह करने वालों पर मामला दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details