बिलासपुर: नशे के खिलाफ पुलिस लगातार मुहिम चला रही है. बावजूद इसके कोरोना संकट के बीच अनलॉक में नशा तस्कर सक्रिय होते जा रहे हैं. इस बीच स्वारघाट पुलिस ने एक युवक को चरस के साथ गिरफ्तार किया है.
चरस के साथ युवक गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार थाना स्वारघाट के एसएचओ विरोचन नेगी अपनी टीम के साथ शिव मंदिर बनेर के लिंक रोड के पास सोमवार रात्रि के समय चंड़ीगढ़ मनाली एनएच पर एक युवक पुलिस को देखकर घबरा गया. जब पुलिस की नजर युवक पर पड़ी तो वह बैग सड़क किनारे फेंक कर तेज गति से आगे बढ़ने लगा. पुलिस ने जब आरोपी का पीछा कर उसे पकड़कर बैग की तलाशी ली तो उसमें से 28.08 ग्राम चरस बरामद की गई. आरोपी की पहचान संदीप सिंह निवासी नालागढ़ जिला सोलन के रूप में हुई है.