शिमलाः राजधानी शिमला में ठगी के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे है. अब फ्लैट दिलाने के नाम पर महिला से लाखों रुपये की ठगी हुई है. राजधानी में एक महिला ने एक फ्लैट खरीदा था. इसके बदले उसने फ्लैट मालिक को 22 लाख रुपये का भुगतान किया, लेकिन अब आरोपी फ्लैट को उसके नाम रजिस्ट्रर नहीं करवा रहा. पीड़ित महिला की शिकायत पर छोटा शिमला पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है.
जानकारी के अनुसार आरोपी जितेंद्र सिंह ने फ्लैट दिलाने के नाम पर महिला से करीब 22 लाख रुपये हड़प लिए हैं. पीड़ित महिला मौजूदा समय में छोटा शिमला क्षेत्र में रहती है और गृहिणी हैं. पुलिस को दी शिकायत में महिला ने बताया कि इसी साल महिला की एक व्यक्ति के साथ फ्लैट दिलाने की डील हुई. इसके बाद महिला ने अलग-अलग तिथियों में आरोपी को करीब 22 लाख दिए थे, लेकिन अब आरोपी फ्लैट महिला के नाम रजिस्ट्री नहीं करवा रहा है.