हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / jagte-raho

फ्लैट दिलाने के नाम पर महिला से 22 लाख की ठगी, मामले की जांच में जुटी पुलिस - शिमला में ठगी के मामले

राजधानी शिमला में फ्लैट दिलाने के नाम पर ठगी किए जाने की शिकायत को लेकर एक महिला ने मामला दर्ज करवाया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

concept image

By

Published : Nov 24, 2019, 1:51 PM IST

शिमलाः राजधानी शिमला में ठगी के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे है. अब फ्लैट दिलाने के नाम पर महिला से लाखों रुपये की ठगी हुई है. राजधानी में एक महिला ने एक फ्लैट खरीदा था. इसके बदले उसने फ्लैट मालिक को 22 लाख रुपये का भुगतान किया, लेकिन अब आरोपी फ्लैट को उसके नाम रजिस्ट्रर नहीं करवा रहा. पीड़ित महिला की शिकायत पर छोटा शिमला पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है.

वीडियो.

जानकारी के अनुसार आरोपी जितेंद्र सिंह ने फ्लैट दिलाने के नाम पर महिला से करीब 22 लाख रुपये हड़प लिए हैं. पीड़ित महिला मौजूदा समय में छोटा शिमला क्षेत्र में रहती है और गृहिणी हैं. पुलिस को दी शिकायत में महिला ने बताया कि इसी साल महिला की एक व्यक्ति के साथ फ्लैट दिलाने की डील हुई. इसके बाद महिला ने अलग-अलग तिथियों में आरोपी को करीब 22 लाख दिए थे, लेकिन अब आरोपी फ्लैट महिला के नाम रजिस्ट्री नहीं करवा रहा है.

पुलिस ने मामला दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है. एसपी ओमपति जम्वाल ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की जांच जारी है.

ये भी पढ़ें- महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला, मायका पक्ष ने ससुरालियों के 'दरवाजे' पर जलाया शव

ABOUT THE AUTHOR

...view details