शिमला: आईजीएमसी के ब्वॉयज हॉस्टल रैगिंग मामले में पुलिस ने दो आरोपी छात्र को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बुधवार को हॉस्टल में जाकर पूछताछ की और सबूतों के आधार पर आरोपी छात्र विनय व गुलशेर को गिरफ्तार किया.
वहीं, आईजीएसमी प्रशासन ने भी कार्रवाई करते हुए दो और आरोपी छात्रों को निष्काषित कर दिया है. आईजीएसमी के प्रिन्सिपल डॉ. रजनीश पठानिया ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार को दो अन्य छात्र को भी निष्काषित कर दिया. पीड़ित छात्र ने चार छात्रों पर रैगिंग करने का आरोप लगाया था.
आईजीएमसी बॉयज हॉस्टल रैगिंग मामले में एफआईआर दर्ज करने के बाद बुधवार को रमन होस्टल में पुलिस ने दबिश दी. पुलिस ने मौके पर मौजूद सभी से पूछताछ की और सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली. फिलहाल पुलिस पीड़ित छात्र से भी पूछताछ कर रही है.
इस संबंध में एसपी शिमला मोहित चावला ने बताया कि हमारे पास आईजीएमसी के ब्वॉयज हॉस्टल में मारपीट का मामला सामने आया है. प्राथमिक जांच में यह रैगिंग का मामला है. पुलिस ने आईजीएमसी के प्रिंसिपल से रिपोर्ट तलब की है और आरोपी व पीड़ित छात्रों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं.
आईजीएमसी शिमला के प्रधानाचार्य डाॅ. रजनीश पठानिया ने जानकारी देते हुए बताया कि पीड़ित छात्र की शिकायत के अनुसार सोमवार देर रात करीब 11:30 बजे के करीब एक जूनियर डॉक्टर भावा हॉस्टल से अपने हॉस्टल (रमन हाॅस्टल) की तरफ आ रहा था. जब वो गेट पर पहुंचा तो देखा कि सीनियर बैच के कुछ लड़कों में बहस चल रही थी.