कुल्लूबंजार पुलिस की एक टीम ने गत दिन 225 ग्राम अफीम के साथ पकड़े तीन युवकों की निशानदेही के बाद शुक्रवार को तीर्थन घाटी की गुशैणी से एक और युवक को गिरफ्तार किया है.
बताया जा रहा है कि इस युवक ने ही तीनों आरोपियों को अफीम बेची थी. आरोपी की पहचान इंद्र सिंह 35 वर्षीय के रूप में हुई है. उक्त आरोपी से पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है.
वहीं, एनडीपीएस की धारा 29 के तहत कार्रवाई करते मामला दर्ज कर दिया है. बता दें कि बंजार पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान सोलन जिला की एक गाड़ी में तलाशी के समय तीन युवकों से 225 ग्राम अफीम बरामद की थी. जिसके बाद तीनों युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था.