बिलासपुर: हिमाचल के बिलासपुर शहर में स्थित एक सरकारी स्कूल के बच्चों को ऑनलाइन पाठय सामग्री मुहैया करवाने के मकसद से बनाए गए एक व्हाट्सएप ग्रुप में एक बच्चे के अभिभावक ने अश्लील वीडियो पोस्ट कर दिया. जिस पर इस ग्रुप से जुड़े अन्य अभिभावक मंगलवार को थाना पहुंच गए. पुलिस ने इस संदर्भ में मामला दर्ज कर लिया है. आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.
पुलिस ने शिकायत के आधार पर अश्लील वीडियो पोस्ट करने वाले अभिभावक के खिलाफ आईटी एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. डीएसपी संजय शर्मा ने बताया कि बिलासपुर शहर के रोड़ा सेक्टर में स्थित एक सरकारी स्कूल के बच्चों के लिए ऑनलाइन पाठ्य सामग्री मुहैया करवाने के उद्देश्य से 18 अप्रैल को एक व्हाट्सएप ग्रुप इसी स्कूल की ओर से बनाया गया था.