हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / jagte-raho

ऑनलाइन स्टडी के लिए बने बच्चों के ग्रुप में अभिभावक ने पोस्ट की अश्लील वीडियो, मामला दर्ज - Whats app group formed for studying in Bilaspur

लॉकडाउन के कारण बच्चों को ऑनलाइन स्टडी मटेरियल उपलब्ध कराने के लिए बनाए ग्रुप में एक बच्चें के अभिभावक ने अश्लील वीडियों शेयर कर दिया. जिससे नाराज दूसरे बच्चों के अभिभावकों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.

Parent posted a indecent video in a group made for online study, case registered
डीएसपी, बिलासपुर हिमाचल प्रदेश

By

Published : Apr 21, 2020, 4:21 PM IST

Updated : Apr 21, 2020, 6:59 PM IST

बिलासपुर: हिमाचल के बिलासपुर शहर में स्थित एक सरकारी स्कूल के बच्चों को ऑनलाइन पाठय सामग्री मुहैया करवाने के मकसद से बनाए गए एक व्हाट्सएप ग्रुप में एक बच्चे के अभिभावक ने अश्लील वीडियो पोस्ट कर दिया. जिस पर इस ग्रुप से जुड़े अन्य अभिभावक मंगलवार को थाना पहुंच गए. पुलिस ने इस संदर्भ में मामला दर्ज कर लिया है. आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

पुलिस ने शिकायत के आधार पर अश्लील वीडियो पोस्ट करने वाले अभिभावक के खिलाफ आईटी एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. डीएसपी संजय शर्मा ने बताया कि बिलासपुर शहर के रोड़ा सेक्टर में स्थित एक सरकारी स्कूल के बच्चों के लिए ऑनलाइन पाठ्य सामग्री मुहैया करवाने के उद्देश्य से 18 अप्रैल को एक व्हाट्सएप ग्रुप इसी स्कूल की ओर से बनाया गया था.

वीडियो रिपोर्ट.

स्कूल के व्हाट्सएप ग्रुप में स्कूल में पढ़ने वाले तमाम बच्चों के अभिभावकों को शामिल किया गया था और रूटीन में बच्चों तक पाठ्य सामग्री ऑनलाइन पहुंच रही थी. लेकिन अचानक इसी ग्रुप में शामिल एक बच्चे के अभिभावक ने इस व्हाट्सएप ग्रुप में अश्लील वीडियो पोस्ट कर दिया था. अन्य अभिभावकों की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

ये भी पढ़ें: कोविड-19: बिलासपुर में 136 सैंपल में से 111 सैंपल निगेटिव, 25 के रिपोर्ट का इंतजार

Last Updated : Apr 21, 2020, 6:59 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details