हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / jagte-raho

नशे के खिलाफ मंडी पुलिस का एक्शन, 173 ग्राम चिट्टे के साथ 4 आरोपी गिरफ्तार

मंडी पुलिस ने सन्यारड़ी से नशे की बड़ी खेप के साथ चार युवकों को गिरफ्तार किया है. मकान की तलाशी के दौरान पुलिस को 173 ग्राम चिट्टा के साथ-साथ कई सामान बरामद किए हैं. चारो युवक नशे के बड़े सौदागर बताए जा रहे हैं.

mandi police caught 4 person with 173 grams chitta
सांकेतिक तस्वीर.

By

Published : Oct 5, 2020, 10:45 PM IST

बल्ह/मंडी: मंडी जिले के बल्ह इलाके में सोमवार को पुलिस टीम ने नशे की बड़ी खेप बरामद की है. साथ ही पुलिस ने चार आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है. तलाशी के दौरान पुलिस ने उनके पास से 173 ग्राम चिट्टा, फॉयल पेपर, वेईंग मशीन, वरंट नोट्स और लाइटर सहित अन्य कई चीजे बरामद की हैं. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.

जानकारी के अनुसार बल्ह थाना पुलिस की टीम थाना प्रभारी कमलेश की अगुवाई में चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे-21 पर चक्कर के समीप नाके पर मौजूद थी. इतने में एक तेज रफ्तार इनोवा कार आई और नाके को लांघती हुई तेजी से आगे की ओर भागने लगी. शक के आधार पर गाड़ी का सन्यारड़ी तक पीछा किया.

पुलिस ने एक मकान पर रेड कर चार युवकों को नशे की खेप और कई सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी युवक इस मकान से नशे का काला कारोबार करते थे. कमरे की तलाशी के दौरान पुलिस को 173 ग्राम चिट्टा, फॉयल पेपर, वेईंग मशीन, वरंट नोट्स और लाइटर बरामद हुआ है.

मामले की जांच रही पुलिस

एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि चारों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है. साथ ही यह भी पता करने की कोशिश की जा रही है कि इन चार युवकों के तार कहां से जुड़े हुए हैं.

चारों चिट्टे के कारोबार की बड़े सौदागर

बताया जा रहा है कि यह चारों युवक चिट्टे का काला कारोबार के बड़े सौदागर बताए जा रहे हैं. यह दिल्ली से चिट्टा लाकर मनाली तक अपनी सप्लाई पहुंचाते थे. इस बात का अंदाजा आप इनसे पकड़ी गई चिट्टे की खेप से ही लगा सकते हैं. अभी तक जिला में 173 ग्राम चिट्टा कभी नहीं पकड़ा गया. यह पहला मौका है जब पुलिस ने चिट्टे की इतनी बड़ी खेप पकड़ी है. चारों युवक 30 वर्ष से कम आयु के हैं और मंडी जिला के ही रहने वाले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details