कुल्लू: जिला कुल्लू पुलिस की टीम ने 76 घंटे में ही मनाली महिला मर्डर मामले की गुत्थी सुलझा दी है. पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि महिला का कातिल उसकी जान पहचान का ही शख्स था. जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है. पत्रकारों को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि इस मामले की सूचना मिलते ही घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया और सभी महत्वपूर्ण साक्ष्यों को सुरक्षित किया गय.
एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि इस मामले में सुलझाने के लिए एसआईटी का गठन किया गया था. इस दौरान जांच के लिए 68 लोगों को पूछताछ भी की गई और आरोपी और अन्य सबूतों के साक्ष्य जुटाने के लिए फॉरेंसिक टीम, डॉग स्क्वायड, टेक्निकल एनालिसिस, सीसीटीवी फुटेज के जरिए और साइंटिफिक इन्वेस्टिगेशन टूल्स की मदद भी ली गई. सभी संभावित संदिग्धों को शॉर्टलिस्ट किया गया. सभी सबूतों के आधार पर अलग-अलग क्षेत्रों में 25 सदस्यों की टीम ने दबिश दी.