हमीरपुर: हिमाचल का एजुकेशन हब कहे जाने वाले हमीरपुर में नशे का जाल फैल रहा है. सिंथेटिक ड्रग चिट्टे की लत की चपेट में आए कॉलेज स्टूडेंट्स अब नशे का कारोबार भी करने लगे हैं. जिला के भोरंज थाना के तहत एक कॉलेज स्टूडेंट से पुलिस ने 7.68 ग्राम चिट्टा बरामद किया है. इस कॉलेज स्टूडेंट को नशे की हालत में ही पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
हमीरपुर में कॉलेज स्टूडेंट से चिट्टा बरामद, एजुकेशन हब में फैल रहा नशे का जाल - Hamirpur
भोरंज थाना पुलिस ने गश्त के दौरान कॉलेज स्टूडेंट को 7.68 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया. गिरफ्तारी के दौरान स्टूडेंट पूरी तरह नशे में था.
बता दें कि थाना भोरंज के तहत निरिक्षक कुलबंत सिंह प्रभारी की अगुवाई में पुलिस टीम ने 3 बजे गश्त करते हुए कंज्याण कालेज के पास पहुंचे तो साथ बने हैलीपैड के पास एक सफेद रंग की गाड़ी खड़ी दिखी. जिसमे चालक सीट पर बैठे युवक से उसका नाम व पता पूछा गया तो उसने अपना नाम शुभम चौहान उर्फ बाबी पुत्र शदेश राज गांव घलेड़ा बताया. शक होने पर उसकी तलाशी की गई तो दौराने तलाशी उससे 7.68 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ.
आरोपी व्यक्ति शुभम चौहान को गिरफ्तार करके न्यायालय में पेश किया गया. न्यायलय ने आरोपी को 9 जुलाई तक पुलिस रिमांड दिया है. एसपी हमीरपुर अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि भोरंज थाना के तहत एक युवक से चिट्टा बरामद किया गया है. आरोपी युवक नशे में था. मामले में नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है.