मंडी: गूगल पर आरटीओ कार्यालय मंडी का फर्जी नंबर डालकर कुछ शातिर ट्रांसपोटर और वाहन मालिकों को ठगने का प्रयास कर रहे हैं. प्रभावितों ने इसकी शिकायत आरटीओ कार्यालय मंडी से की है. आरटीओ मंडी की शिकायत पर पुलिस थाना सदर में मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले में छानबीन कर रही है.
प्रारंभिक जांच के बाद आरटीओ कार्यालय ने पाया है कि अगर कोई मंडी आरटीओ का नंबर गूगल सर्च इंजन पर डाल रहा है तो एक फर्जी नंबर आरटीओ मंडी के नाम का आ रहा है. कॉल करने पर शातिर काम पूछने के बाद आनलाइन अकाउंट देकर पैसा जमा करवाने की बात कह रहे हैं. लालच देते हैं उनका काम घर बैठे ही हो जाएगा. कुछ लोग इनके चंगुल में आकर हजारों रुपये गवां चुके हैं.