कांगड़ा: जिले के इंदौरा थाना इलाके के एक गांव में नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि घटना उस वक्त घटी जब नाबालिग छात्रा दसवीं कक्षा की परीक्षा देकर घर लौट रही थी. आरोप है कि दो युवकों ने छात्रा को जबरदस्ती बाइक पर बिठाकर गन्ने के खेत में ले गए और उसके साथ दुष्कर्म किया. पुलिस ने मामला दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक यह वारदात पुलिस चौकी ठाकुरद्वारा के अधीन पड़ते एक गांव में हुई है. नाबालिग छात्रा के परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि उनकी बेटी क्षेत्र में पड़ते एक सरकारी स्कूल में पढ़ती है और पांच तरीख को अपनी वार्षिक परीक्षा का पहला पेपर देकर घर लौट रही थी. दो युवक उसे जबरन बाइक पर बैठाकर गन्ने के खेत में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया है.