सुंदरनगर: जिला मंडी में आयोजित चार दिवसीय अंडर-14 खेलकूद प्रतियोगिता का रविवार को समापन किया गया. अंडर-14 खेलकूद प्रतियोगिता के अंतिम दिन उप निदेशक उच्च शिक्षा अशोक शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. इस प्रतियोगिता में जिला सिरमौर ने ओवरऑल ट्रॉफी हासिल की.
मंडी में चल रही अंडर-14 खेलकुद प्रतियोगिता का समापन, सिरमौर को मिली ओवर ऑल ट्रॉफी - सुंदरनगर में खेलकूद प्रतियोगिता
सुंदरनगर में आयोजित राज्य स्तरीय अंडर-14 खेलकूद प्रतियोगिता की ओवरऑल ट्रॉफी सिरमौर जिले ने हासिल की. इस प्रतियोगिता में जिला किन्नौर के छात्रों ने भी बेहतरीन प्रर्दशन कर बॉक्सिंग में ओवरऑल ट्रॉफी अर्जित की.
![मंडी में चल रही अंडर-14 खेलकुद प्रतियोगिता का समापन, सिरमौर को मिली ओवर ऑल ट्रॉफी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4519163-888-4519163-1569150926038.jpg)
अंडर-14 खेलकूद प्रतियोगिता के बॉक्सिंग में ओवरऑल ट्रॉफी किन्नौर जिला को मिली है. सीएम गृह जिला मंडी के छात्रों ने मार्च पास्ट में प्रथम स्थान हासिल कर ट्रॉफी अपने नाम की. हैंडबॉल मुकाबले में ऊना विजेता और सिरमौर उप विजेता रहे. हॉकी के खेल में सिरमौर जिले ने ऊना को हरा कर पहला स्थान हासिल कर हैंडबॉल में उना से मिली हार की बराबरी कर ली.
बता दें कि फुटबॉल में विजेता सिरमौर, उप विजेता कांगड़ा साथ ही बास्कटबॉल में मंडी विजेता और बिलासपुर जिला उपविजेता रहा. प्रतियोगिता के समापन पर सीसे स्कूल बाल के प्रधानाचार्य सुंदर सिंह ठाकुर, जिला मंडी राजकीय शिक्षक संघ के प्रधान अश्वनी गुलेरिया, भीम देव गौतम सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे.